नई दिल्ली / गाजियाबाद : गाजियाबाद में नए साल की सुबह कड़ाके की सर्दी और कोहरे के साथ हुई है. कोहरे के चलते गाजियाबाद में विजिबिलिटी काफी कम हो गई हैं. वहीं तापमान 3 डिग्री तक पहुंच गया है. विजिबिलिटी कम होने से सड़क यातायात के साथ-साथ रेल यातायात पर भी बुरा प्रभाव पड़ा है.
मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दी थी कि नए साल पर सर्दी और कोहरा बढ़ सकता है. आने वाले 10 दिनों में इसी तरह का मौसम रहने की आशंका बताई जा रही है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 3 डिग्री से भी नीचे जाने के आसार बताए गए हैं. वहीं लोगों को ट्रैफिक पुलिस ने दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि धीमी गति में ही वाहनों को चलाएं. हादसों का खतरा हर समय बना हुआ है. नए साल पर कोहरे की वजह से भी अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस डेप्लॉय की गई है.