नई दिल्ली/गाजियाबाद:जनपद में में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिसको देखते हुए प्रशासन सतर्क है. इसी के लिए जनपद के एसएसपी ने फ्लाइंग स्क्वॉड का गठन किया था. फ्लाइंग स्क्वॉड लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर रहा है. अलग-अलग थाना क्षेत्रों से नियमों का उल्लंघन करने वाले करीब 80 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फ्लाइंग स्क्वॉड की तरफ से किए गए चालान पूरे जिले में 300 से ज्यादा लोगों का किया गया है. जो सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं कर रहे थे, उनके लिए एसएसपी ने साफ कर दिया है कि फ्लाइंग स्क्वॉड की नजर से कोई लापरवाह व्यक्ति नहीं बच पाएगा.
पूरे जिले में 300 से ज्यादा लोगों का चालान
इसी कड़ी में लोनी में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने नियमों का उल्लंघन किया था. वहीं विजय नगर पुलिस ने भी 12 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा शहर कोतवाली पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, तो वहीं कवि नगर पुलिस ने भी दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. इंदिरापुरम पुलिस ने 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और खोड़ा पुलिस ने 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. इसी तरह लोनी बॉर्डर, ट्रॉनिका सिटी, साहिबाबाद, मसूरी में भी उन लोगों की गिरफ्तारियां की गई हैं, जो नियम नहीं मान रहे थे. फ्लाइंग स्क्वॉड की तरफ से लगभग पूरे जिले में 300 से ज्यादा लोगों का चालान किया गया है.
बढ़ते केस बढ़ती चुनौती
गाजियाबाद में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसके चलते प्रशासन और पुलिस के लिए बड़ी चिंता है. ऐसे में एसएसपी के शुरू किए गए फ्लाइंग स्क्वॉड से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं. क्योंकि यह स्क्वॉड स्थानीय पुलिस का ही स्पेशल हिस्सा है, जो सिर्फ लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पैनी नजर रख रहा है.