दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियबाद के मंदिरों में पूजा तो होगी, लेकिन फूल नहीं बिकेंगे - flowers seller temple

मोदी नगर में मंदिर के बाहर फूलों की दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने बताया कि मंदिर बंद हो जाने की वजह से उनका रोजगार ठप हो गया था और अब मंदिर खुलने के बाद भी उनका रोजगार नहीं चलेगा.

flowers seller outside the Ghaziabad Modi temple are worried about business
गाजियबाद के मंदिरों में पूजा तो होगी, लेकिन फूल नहीं बिकेंगे

By

Published : Jun 8, 2020, 7:47 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद जिला के मोदीनगर में मंदिर तो प्रशासन की ओर से खोल दिए गए हैं, लेकिन मंदिर की वजह से रोजी-रोटी कमाने वालों लोगों पर से संकट के बादल नहीं छंटे हैं.

क्या बोले मंदिर के बाहर बैठे फूल विक्रेता

दरअसल मंदिर के बाहर कुछ लोग फूलों की दुकान सजाते हैं, लेकिन मंदिर में अब फूल ले जाने की इजाजत नहीं है. ऐसे में ये लोग परेशान हैं. ऐसे ही NH- 58 पर स्थित मोदी मंदिर बहुत ही प्राचीन मंदिर है.

इसकी मोदीनगर के अलावा गाजियाबाद जिला के आसपास के क्षेत्रों में काफी मान्यता है. मंदिर में काफी तादाद में दर्शन करने के लिए श्रद्धालु पहुंचते हैं. यहां फूल-माला की दुकान लगाने वाले दुकानदारों की अच्छी आमदनी होती थी, लेकिन अब इन्हें ये चिंता सता रही है कि इनके फूल कौन खरीदेगा.

ठप हो गया पूरा सीजन

प्राचीन मोदी मंदिर के बाहर फूल की दुकान लगाने वाले राहुल गुलाटी ने बताया कि उन्होंने लाॅकडाउन के दौरान अपनी दुकानें बंद रखी थीं जो कि उन्होंने कल ही खोली हैं. लाॅकडाउन की वजह से उनके काम पर बहुत अधिक फर्क पड़ गया है.

उनके फूल मंदिर, शादी और शोक सभा में जाते थे, लेकिन अब सब काम बंद पड़ा है. दूसरे फूल दुकानदार मदन ने बताया कि उन्होंने एक सप्ताह पहले ही अपनी दुकानें खोली हैं, लेकिन अब मंदिरों में फूल माला नहीं जा पाने के कारण उनका काम नहीं चलेगा. इसलिए इस बार पूरा फूलों का सीजन बेकार हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details