नई दिल्ली/गाजियाबाद :ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. गाजियाबाद के मसूरी थाने में फ्लिपकार्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है, जिस पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोप है कि फ्लिपकार्ट पर सल्फास की गोलियां बेची जा रही थीं. इन्हीं सल्फास की गोलियां को ऑनलाइन मंगवाकर गाजियाबाद के कैब चालक ने आत्महत्या कर ली. इस खबर को सुनने के बाद मौके पर जा रहे कैब चालक के मामा की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.
बीते दिन दिल्ली से सटे गाजियाबाद मेंकैब चालक ने ऑनलाइन कंपनी से जहर मंगाकर जान दे दी थी. घटना गाजियाबाद के मसूरी इलाके की है, जहां के रहने वाले अब्दुल वाहिद का शव उन्हीं की कैब में से बरामद हुआ था. इस मामले में पुलिस ने आगे की जांच-पड़ताल शुरू की तो पता चला है कि एक नामी ऑनलाइन कंपनी से सल्फास की गोलियां मंगवाई गई थी.