दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

हिंडन एयरपोर्ट: शुरू होते ही ठप्प हुई उड़ान सेवाएं, परेशान होने को मजबूर यात्री - पिथौरागढ़

सोमवार को विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद हिंडन एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ के बीच फ्लाइटों का संचालन नहीं हुआ जिसकी वजह से यात्री काफी परेशान रहे. सोमवार और मंगलवार को हिंडन पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा पूरी तरह से ठप्प नजर आई.

लैंडिंग गेयर में तकनीकी खराबी के कारण विमान सेवा हुई ठप्प

By

Published : Oct 15, 2019, 7:58 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 3:45 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: शुक्रवार को गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से बड़े धूमधाम के साथ उड़ानों का संचालन शुरू हुआ था. तीन दिन तक सामन्य तरीके से फ्लाइटों ने उड़ान भरी लेकिन चौथे दिन हिंडन-पिथौरागढ़ के बीच फ्लाइट्स रद्द होना शुरू हो गई है.

लैंडिंग गेयर में तकनीकी खराबी के कारण विमान सेवा हुई ठप्प

सेवा पूरी तरह से रही ठप

सोमवार को विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद हिंडन एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ के बीच फ्लाइटों का संचालन नहीं हुआ जिसकी वजह से यात्री काफी परेशान रहे. सोमवार और मंगलवार को हिंडन पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा पूरी तरह से ठप्प नजर आई.

शुक्रवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हिंडन सिविल टर्मिनल से पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर पिथौरागढ़ के लिए रवाना किया था. हिंडन पिथौरागढ़ के बीच फ्लाइटों का संचालन शुरुआती तीन दिनों में तो ठीक रहा लेकिन चौथे दिन तकनीकी खराबी के कारण हिंडन से पिथौरागढ़ के लिए फ्लाइट रवाना नहीं हुई.जिसकी वजह से 9 यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी.

कल भी रहेगी रद्द

एयर हेरिटेज एयरलाइन का एक ही विमान हिंडन पिथौरागढ़ के बीच उड़ान भरता है. लैंडिंग गेयर में तकनीकी खराबी आने के कारण मंगलवार को भी हिंडन-पिथौरागढ़ के बीच फ्लाइट का संचालन नहीं हुआ. एयरलाइन के अधिकारियों के मुताबिक बुधवार को भी हिंडन-पिथौरागढ़ के बीच उड़ाने रद्द रहेंगी. वहीं गुरुवार से हिंडन-पिथौरागढ़ के बीच फलइटों का संचालन सामान्य होगा.

Last Updated : Oct 16, 2019, 3:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details