नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी से जुड़े गाजियाबाद के मसूरी में तैनात यातायात पुलिस के दो हेड कांस्टेबल और 3 कॉन्स्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. आरोप है कि पांचों पुलिसकर्मियों ने चेकिंग के नाम पर व्यापारी से रिश्वत की मांग की थी. इस मामले में शुरुआती जांच में पांचों यातायात पुलिसकर्मी दोषी पाए गए हैं.
गाजियाबाद SSP की तरफ से यह कड़ा एक्शन पांचों पुलिसकर्मियों के खिलाफ लिया गया है. पांचों पुलिसकर्मियों के नाम सुधीर कुमार, पराग कुमार, संदीप कुमार, टिंकू कुमार और देवेंद्र सिंह हैं. इनमें पराग कुमार और संदीप कुमार हेड कांस्टेबल हैं. इन पांचों यातायात पुलिसकर्मियों का दोष साबित होने के बाद इनका यातायात निरीक्षक परमहंस तिवारी पर भी 30 दिवस का अर्थदंड लगाया गया है.
ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: SP देहात ने शुरू की नई पहल, जनता को मिलेगा जल्द इंसाफ