नई दिल्ली/गाजियाबाद : शहर के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में राकेश मार्ग पर करंट से हुई पांच लोगों की मौत के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार में मातम छाया हुआ है. हादसे की जांच कर रहे बिजली विभाग ने अहम खुलासा करते कहा है कि हादसा दुकानदार की लापरवाही से हुआ है.
दरअसल दुकानदार ने अपनी दुकान में टीनशेड लगवाया था जिसमें बल्ब लगाने के लिए बिजली का तार लगा हुआ था. तार एक जगह से कटा हुआ था. जिसके बारे में लोगों ने दुकानदार को आगाह किया था. लोगों के कहने के बाद दुकानदार ने उनकी बात नहीं सुनी और आज ये हादसा दो गया. मरने वालों में तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं.
बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर पंकज गोयल का कहना है कि इस हादसे में बिजली विभाग की कोई लापरवाही या गलती सामने नहीं आई है. दुकानदार अगर वक्त रहते ध्यान देता तो यह हादसा नहीं होता. कुछ लोगों ने बिजली विभाग को बताया कि वायरिंग कटने की सूचना कई बार लोग दुकानदार को दे चुके थे, लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया.
वायरिंग कटी होने की वजह से कई बार लोगों को टीन शेड में हल्का करंट महसूस हुआ. लोगों ने तीन दिन पहले ही दुकानदार को इस बारे में बोला था. बारिश की वजह से वायरिंग के कटे हुए हिस्से से निकलने वाला करंट तेजी से फैल गया, जिसकी चपेट में आने से तीन मासूम बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई.