दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: करंट लगने से 5 की मौत मामले में किसकी लापरवाही, पढ़िये ये खबर - गाजिबाद टीन शेड हादसे में कितनी मौतें

टीनशेड में करंट से पांच लोगों की मौत मामले में दुकानदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल तीन दिन पहले ही लोगों ने दुकानदार को टीनशेड में करंट आने की बात कही थी. बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर पंकज गोयल का कहना है कि इस हादसे में बिजली विभाग की किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही सामने नहीं आई है.

ghaziabad tin shed news
ghaziabad tin shed news

By

Published : Sep 1, 2021, 5:16 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : शहर के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में राकेश मार्ग पर करंट से हुई पांच लोगों की मौत के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार में मातम छाया हुआ है. हादसे की जांच कर रहे बिजली विभाग ने अहम खुलासा करते कहा है कि हादसा दुकानदार की लापरवाही से हुआ है.

दुकानदार की लापरवाही से हुआ हादसा

दरअसल दुकानदार ने अपनी दुकान में टीनशेड लगवाया था जिसमें बल्ब लगाने के लिए बिजली का तार लगा हुआ था. तार एक जगह से कटा हुआ था. जिसके बारे में लोगों ने दुकानदार को आगाह किया था. लोगों के कहने के बाद दुकानदार ने उनकी बात नहीं सुनी और आज ये हादसा दो गया. मरने वालों में तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं.

बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर पंकज गोयल का कहना है कि इस हादसे में बिजली विभाग की कोई लापरवाही या गलती सामने नहीं आई है. दुकानदार अगर वक्त रहते ध्यान देता तो यह हादसा नहीं होता. कुछ लोगों ने बिजली विभाग को बताया कि वायरिंग कटने की सूचना कई बार लोग दुकानदार को दे चुके थे, लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया.

वायरिंग कटी होने की वजह से कई बार लोगों को टीन शेड में हल्का करंट महसूस हुआ. लोगों ने तीन दिन पहले ही दुकानदार को इस बारे में बोला था. बारिश की वजह से वायरिंग के कटे हुए हिस्से से निकलने वाला करंट तेजी से फैल गया, जिसकी चपेट में आने से तीन मासूम बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-बारिश के चलते टीन शेड में दौड़ा करंट, दो बच्चों समेत चार की मौत

ये भी पढ़ें-पानी-पानी हुई देश की राजधानी, जानें एनसीआर, यूपी समेत देश के अन्य हिस्साें का हाल, देखें वीडियाे

इस हादसे में लापरवाह दुकानदार के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर सकती है. फिलहाल इलाके की बिजली सप्लाई बंद है. बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर हर टेक्निकल खामी को दूर कर रहे हैं. सरकारी मदद के लिए मृतकों के परिजनों को आश्वस्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details