दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार - गिरोह के पांच सदस्य अरेस्ट

एसपी देहात नीरज कुमार जादौन ने जानकारी देते हुए बताया कि लोनी पुलिस ने मुखिया गेट, बागरणप और निठोरा अंडरपास से पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं उनके दो साथी मौके से फरार हो गए. वहीं पुलिस पूछताछ में पकड़े गए पांचों ने अपना नाम नदीम, जीते उर्फ जितेंद्र, आरिफ, दिलशाद उर्फ दिल्लू और शारून उर्फ मकोड़ा बताया है.

Five members of interstate vehicle thief gang arrested in Ghaziabad
वाहन चोर गिरोह

By

Published : Mar 10, 2020, 10:47 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद की लोनी थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से चोरी की 8 बाइक और एक स्कूटी बरामद की है. बता दें कि गिरोह के सदस्य दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से वाहन चुरा कर उन्हें सस्ते दामों में बेच दिया करते थे.

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्य अरेस्ट
एसपी देहात नीरज कुमार जादौन ने जानकारी देते हुए बताया कि लोनी पुलिस ने मुखिया गेट, बागरणप और निठोरा अंडरपास से पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं उनके दो साथी मौके से फरार हो गए. वहीं पुलिस पूछताछ में पकड़े गए पांचों ने अपना नाम नदीम, जीते उर्फ जितेंद्र, आरिफ, दिलशाद उर्फ दिल्लू और शारून उर्फ मकोड़ा बताया है.

कई आपराधिक मामले दर्ज

एसपी देहात ने बताया कि गिरोह के सदस्य लोनी, लोनी बॉर्डर व ट्रोनिका सिटी इलाकों से वाहन चोरी की वारदात को अंजाम करते थे. दिल्ली-एनसीआर में वाहन चोरों का आतंक था और इसके अलावा भी कई आपराधिक मामले इनके खिलाफ दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details