दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में हुई मानसून की पहली बारिश, भीषण गर्मी से मिली लोगों को राहत

गाजियाबाद में गुरुवार सुबह हल्की बारिश हुई. इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. लोगों के चेहरे बारिश को देख खिल उठे. इसे मानसून की पहली बारिश माना जा रहा है. तापमान 40 डिग्री से सीधे 29 डिग्री पर आ गया. हालांकि नगर निगम के समक्ष अभी भी चुनौती है क्योंकि जल निकासी के लिए नालों की सफाई का काम अभी भी चल ही रहा है.

गाजियाबाद में हुई मानसून की पहली बारिश
गाजियाबाद में हुई मानसून की पहली बारिश

By

Published : Jun 30, 2022, 9:45 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद में हल्की बारिश होने से यहां के तापमान में गिरावट आई है. इस कारण यहां के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. पहले जहां तापमान 40 डिग्री को पार कर रहा था. वहीं बारिश के बाद तापमान 29 डिग्री पर आ गया. मौसम विभाग ने आसार जताए थे कि 30 जून तक दिल्ली में मानसून दस्तक दे सकता है. इस बारिश को मानसून की पहली बारिश माना जा रहा है.


गुरुवार सुबह लोगों के लिए राहत भरी रही, क्योंकि सुबह से ही हवा की रफ्तार में थोड़ी तेजी देखी गई. जब बारिश हुई तो लोगों ने काफी ज्यादा राहत महसूस की. हालांकि ट्रैफिक पुलिस की मुश्किलें भी इस दौरान बढ़ गईं. मुख्य सड़कों पर जाम न लगे. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस को अतिरिक्त इंतजाम करने पड़े. सुबह के समय लोगों को ऑफिस जाने में बदले हुए मौसम ने काफी राहत प्रदान की. लोग उम्मीद भी कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में भी इसी तरह से बारिश होगी और गर्मी से निजात मिलेगा.

गाजियाबाद में हुई मानसून की पहली बारिश

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में सूरज की किरणों के साथ मॉनसून ने दी दस्तक, बारिश की बूंदों से सुबह हुई सुहानी

गाजियाबाद में हुई मानसून की पहली बारिश

नगर निगम का दावा है कि मानसून से पहले तमाम इलाकों में जल निकासी की व्यवस्था कर दी गई है. हालांकि कुछ इलाकों में अभी भी निर्माण कार्य चल रहा है. आने वाले दिनों में नगर निगम के लिए यह बड़ी चुनौती होगी कि इलाके में जलभराव जैसी स्थिति उत्पन्न न हो. पहले कई बार यह देखा गया है कि बारिश की वजह से होने वाले जलभराव से लोगों को काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details