नई दिल्ली/गाजियाबादः पति ने पत्नी को गोली मार दी और उसकी गोद से दो साल का बच्चा छीनकर (Ex husband shot woman and fled with child) फरार हो गया. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच विवाद चल रहा था, जिसके चलते पत्नी अलग रह रही थी. बच्चा मां के पास ही रहता था और इस दौरान पत्नी ने दूसरी शादी भी कर ली थी. घायल पत्नी को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. बच्चे की बरामदगी की कोशिश भी की जा रही है.
मामला गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के काजीपुरा गांव का है, जहां पर संजना नाम की महिला को गोली मारे जाने की सूचना पुलिस को मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल में एडमिट कराया. इस दौरान जानकारी लेने पर पता चला कि संजना की गोद से दो साल का बच्चा भी गायब है. उसको गोली पहले पति कपिल ने ही मारी है.
कपिल अपना बच्चा लेने के लिए संजना के पास आया था. बच्चे की उम्र दो साल है. कपिल और संजना के बीच पूर्व से विवाद चला रहा था. तलाक का केस कोर्ट में है. इस दौरान संजना ने दूसरी शादी भी कर ली थी जिससे पहला पति काफी गुस्से में था और अपना बच्चा लेने आया था. इसको लेकर दोनों में कहासुनी हो गई. इस दौरान बच्चे को लेकर छीना झपटी हुई और आरोप है कि कपिल ने संजना पर गोली चला दी. गोली उसके हाथ पर लगी है. हालांकि संजना की हालत खतरे से बाहर है.