ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबादः पत्नी ने की दूसरी शादी तो मार दी गोली, दो साल के बेटे को लेकर फरार - Ex husband shot woman and fled with child

गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के काजीपुरा गांव में महिला के पूर्व पति ने गोली मार दी और उसके गोद से दो साल का बच्चा छीनकर फरार हो (Ex husband shot woman and fled with child) गया. महिला ने दूसरी शादी कर ली थी और पहले पति से तलाक का मामला कोर्ट में था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 8:09 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः पति ने पत्नी को गोली मार दी और उसकी गोद से दो साल का बच्चा छीनकर (Ex husband shot woman and fled with child) फरार हो गया. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच विवाद चल रहा था, जिसके चलते पत्नी अलग रह रही थी. बच्चा मां के पास ही रहता था और इस दौरान पत्नी ने दूसरी शादी भी कर ली थी. घायल पत्नी को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. बच्चे की बरामदगी की कोशिश भी की जा रही है.

मामला गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के काजीपुरा गांव का है, जहां पर संजना नाम की महिला को गोली मारे जाने की सूचना पुलिस को मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल में एडमिट कराया. इस दौरान जानकारी लेने पर पता चला कि संजना की गोद से दो साल का बच्चा भी गायब है. उसको गोली पहले पति कपिल ने ही मारी है.

महिला को गोली मार बच्चे को लेकर फरार

कपिल अपना बच्चा लेने के लिए संजना के पास आया था. बच्चे की उम्र दो साल है. कपिल और संजना के बीच पूर्व से विवाद चला रहा था. तलाक का केस कोर्ट में है. इस दौरान संजना ने दूसरी शादी भी कर ली थी जिससे पहला पति काफी गुस्से में था और अपना बच्चा लेने आया था. इसको लेकर दोनों में कहासुनी हो गई. इस दौरान बच्चे को लेकर छीना झपटी हुई और आरोप है कि कपिल ने संजना पर गोली चला दी. गोली उसके हाथ पर लगी है. हालांकि संजना की हालत खतरे से बाहर है.

in article image
घटना स्थल पर जांच करती गाजियाबाद पुलिस.

ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद: लोनी में दिनदहाड़े महिला की हत्या, सिर में मारी गोली

पुलिस के मुताबिक, आरोपी कपिल की तलाश की जा रही है. वह अपने एक साथी के साथ मौके पर आया था. महिला संजना सर्वोदय अस्पताल में एडमिट है. मौके पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. एसपी देहात इरज राजा का कहना है कि पता चला कि 28 वर्षीय संजना अपने मायके में रहती है. उनकी शादी तीन साल पहले हुई थी. लेकिन दोनों के बीच विवाद हो गया था. पति अपने दो साथी के साथ यहां पर आया और झगड़ा हो गया. इस दौरान उसने बच्चा छीनने का प्रयास भी किया, जिसमें गोली चला दी गई.

आरोपी के बारे में पता चला है कि वह मुजफ्फरनगर का रहने वाला है. मामले में पुलिस की तीन टीमें गठित कर दी गई है. जल्द आरोपी की गिरफ्तारी करके बच्चे की बरामदगी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details