नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सिविल टर्मिनल शुरू होने में अब सिर्फ 2 दिन बाकी हैं, जिसे देखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी, उत्तर प्रदेश पुलिस और एयरलाइन द्वारा तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने हिंडन सिविल टर्मिनल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.
इस दौरान जिलाधिकारी के साथ सीओ साहिबाबाद आरके मिश्रा, अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, नगर आयुक्त दिनेश चंद्र, सिविल टर्मिनल की डायरेक्टर सौरभ भारद्वाज, हेरिटेज एयरलाइन के सीईओ रोहित माथुर मौजूद रहे.
तैयारियों का लिया जायजा
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने बताया कि उड़ाने शुरू होने से पहले सिविल टर्मिनल की तैयारियों का जायजा लिया गया है. एयरपोर्ट की डायरेक्टर और हेरिटेज एयरलाइन के अधिकारियों से बातचीत हुई है.
वो तमाम तैयारियों को लेकर संतुष्ट हैं, जबकि एयरपोर्ट ऑथोरिटी की निर्देशक ने कुछ साफ-सफाई और एंबुलेंस को लेकर समस्याएं बताई थी. जिसका अधिकारियों को तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि हिंडन टर्मिनल से देश के विभिन्न जिलों को कनेक्ट करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.