नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी के संभावित उम्मीदवार हाजी अकील ने कल देर रात अपने समर्थकों के साथ ढोल नगाड़े बजाते हुए जुलूस निकाला. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. वीडियो का संज्ञान लेते ही गाजियाबाद पुलिस ने उनके खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Ghazibad: आचार संहिता का उल्लंघन करने पर पहला मामला दर्ज - Haji Aqueel Violation of Code of Conduct Case registered
गाजियाबाद पुलिस ने बहुजन समाज पार्टी के संभावित उम्मीदवार हाजी अकील द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज कर लिया है.
![Ghazibad: आचार संहिता का उल्लंघन करने पर पहला मामला दर्ज पदयात्रा निकाल कर उड़ाई धज्जियां](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14145141-thumbnail-3x2-news.jpg)
गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र के कस्बा लोनी में बसपा के सम्भावित प्रत्याशी द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करने के वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना लोनी पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक आगे की कार्यवाही की जा रही है. आचार संहिता के उल्लंघन से सम्बन्धित एक रिपोर्ट सम्बन्धित रिटर्निंग ऑफिसर को भी कार्यवाही हेतु प्रेषित की गई है.
पुलिस ने इस मामले में बसपा के संभावित उम्मीदवार हाजी अकील, इमरान, हाजी अतीक, गुड्डू मलिक को नामजद करते हुए बाकी 25 से 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने धारा 188/ 171, 269/270 और महामारी अधिनियम तथा आपदा प्रबंध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है.