नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली-सहारनपुर रोड पर लोनी थाना इलाके में सलाम होटल पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. वारदात में होटल का शीशा चकनाचूर हो गया. घटना के वक्त स्टाफ सहित कुछ अन्य लोग होटल मौजूद थे, जिसके बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. ताबड़तोड़ फायरिंग का यह पूरी वारदात पास ही में लगे CCTV में कैद हो गया.
ये भी पढ़ें:मंजीत महाल गैंग के शार्प शूटराें ने आखिर क्याें धामी पहलवान की गाड़ी पर चलायी थी गोलियां
जानकारी के अनुसार, कार और स्कूटी सवार कुछ बदमाशों ने बीते रविवार की देर रात सलाम होटल में फायरिंग की. पीड़ित होटल संचालक ने बताया कि एक कार और एक बाइक से कुछ लोग आए थे. उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है.