दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: लग्जरी कार पर फायरिंग, आरोपी फरार - गाजियाबाद लग्जरी कार फायरिंग

इंदिरापुरम इलाके में एक कारोबारी की गाड़ी पर फायरिंग का मामला सामने आया है. फिलहाल आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया.

Ghaziabad firing on luxury car
गाजियाबाद लग्जरी कार पर फायरिंग

By

Published : Dec 11, 2020, 3:32 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:पॉश इलाके में कारोबारी की गाड़ी को पहले टक्कर मारी गई और उसके बाद उस पर फायरिंग की गई. मामला इंदिरापुरम इलाके का है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. कारोबारी का नाम अखिलेश शर्मा है।पुलिस का कहना है कि मामला प्रॉपर्टी के विवाद का है. मामले में नितिन नाम के व्यक्ति पर नामजद FIR दर्ज की गई है. जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

गाजियाबाद में लग्जरी कार पर फायरिंग

पॉश इलाके में गोलीबारी से दहशत

बरेली पुलिस इसे आपसी रंजिश का मामला बता रही हो, लेकिन पॉश इलाके में जिस तरह से गोलीबारी हुई उससे दहशत का माहौल बन गया।कारोबारी की गाड़ी पर टक्कर मारना और फिर उस पर गोली चलाना, जिससे उसकी ऑडी गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. यह सवाल कानून व्यवस्था पर भी खड़ा हो रहा है. गाजियाबाद में लगातार बढ़ते हुए क्राइम की वजह से पहले ही लोगों में एक डर का माहौल बना हुआ है.

आपराधिक वारदातों में इजाफा

बीते दिनों से लगातार देखा गया है कि गाजियाबाद में अपराधिक वारदातों में इजाफा हो रहा है. एक तरफ किसान सुरक्षा को लेकर पुलिस चाक चौबंद व्यवस्था का दावा पुलिस कर रही है, लेकिन दूसरी तरफ अपराधी खुलेआम वारदात अंजाम दे रहे हैं. सवाल यह है कि कब जड़ से गाजियाबाद में अपराध थम पाएगा?

ABOUT THE AUTHOR

...view details