नई दिल्ली/गाजियाबाद:जिले के लोनी इलाके में रोड पर जश्न के दौरान हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में एक युवक फायरिंग करता दिखाई दे रहा है. युवक पहले राइफल से फायरिंग करता है और उसके बाद तमंचे से हवाई फायर करता है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. जानकारी करने पर पता चला है कि आरोपी पहले भी फायरिंग के मामले में जेल जा चुका है.
जिस दौरान युवक फायरिंग कर रहा है, दौरान रोड पर जाम भी लग गया. लेकिन युवक को किसी बात का डर नहीं था. बताया जा रहा है कि युवक किसी बात का जश्न बना रहा था. जिसके चलते उसने रोड पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. इस दौरान युवक के साथी भी उसका साथ दे रहे थे. बाद में उसके साथियों ने इस वीडियो को लाइक के लिए सोशल मीडिया पर डाल दिया.