दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: फैक्ट्री के ऑयल टैंक में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पाया काबू - गाजियाबाद की फैक्ट्री में आग

साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया (Sahibabad Industrial Area) में मंगलवार को भीषण आग लग गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. जिस स्टील प्लांट के ऑयल टैंक में आग लगी थी, उसे पूरी तरह से खाली करवा दिया गया. घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

गाजियाबाद
गाजियाबादगाजियाबाद

By

Published : Nov 23, 2021, 7:41 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया (Sahibabad Industrial Area) की स्टील कंपनी में स्थित ऑयल टैंक में भीषण आग लग गई. मौके पर दमकल की चार गाड़ियां पहुंची, जिन्होंने आग पर काबू पाल लिया.

इंडस्ट्रियल एरिया में मंगलवार को भीषण आग लग गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. जिस स्टील प्लांट के ऑयल टैंक में आग लगी थी, उसे पूरी तरह से खाली करवा दिया गया. घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

फैक्ट्री के ऑयल टैंक में लगी भीषण आग


घटना की सूचना के बाद एक तरफ जहां दमकल की टीम तेजी से मौके पर पहुंच गई तो वहीं स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. आसपास की फैक्ट्री के मजदूर छुट्टी के बाद घर जा रहे थे. जिन्हें कंपनी से दूर किया गया. आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है.

इंडस्ट्रियल एरिया में भीषण आग

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर लगी भीषण आग


आग लगने से चारों तरफ धुआं भी हो गया. साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया (Sahibabad Industrial Area) में अन्य कई फैक्ट्रियां भी हैं, जिनमें कई तरह के ज्वलनशील पदार्थों का इस्तेमाल करके कार्य किया जाता है. ऐसे में अगर आग आसपास की फैक्ट्री में पहुंच जाती तो भयंकर हादसा हो सकता था. दमकल की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टल गया. हालांकि लोगों को धुएं से परेशानी जरूर हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details