नई दिल्ली/गाजियाबाद: वसुंधरा इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक प्राइवेट कंपनी के कंस्ट्रक्शन साइट के दफ्तर में भयंकर आग लग गई. आग लगने की सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. एसी के वायर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.
बता दें कि आसपास की सोसाइटी के लोगों ने प्राइवेट कंपनी के कंस्ट्रक्शन साइट के दफ्तर में धुआं उठते देखा तो दमकल को सूचना दी. राहत की बात ये है कि उस समय दफ्तर में कोई मौजूद नहीं था. फिलहाल इस घटना में किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन पूरा दफ्तर जलकर खाक हो गया है.
कंस्ट्रक्शन कंपनी में लगी भीषण आग
दरअसल, गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में एक प्राइवेट कंपनी के कंस्ट्रक्शन साइट के दफ्तर में आग गई. आग के कारण कंपनी को लाखों के नुकसान की खबर है. वहीं, आग लगने के पुख्ता कारणों की जांच दमकल विभाग करेगा. वहीं दमकल विभाग द्वारा ये भी पता लगाया जा रहा है कि दफ्तर में आग बुझाने के इंतजाम किये गये थे या नहीं. आग भड़क जाती तो आसपास की सोसाइटी को भी प्रभावित कर सकती थी क्योंकि इलाका काफी व्यस्त रहता है.
वहीं दमकल विभाग का कहना है कि, दफ्तर के भीतर रखे इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज में से पटाखे जैसी आवाज भी आ रही थी. जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल के बाद ही पता लग पाएगा कि आग लगने के पीछे की वजह क्या है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.