दिल्ली

delhi

गाजियाबाद के सभी फायर स्टेशनों में मनाया गया अग्निशमन सेवा दिवस

By

Published : Apr 14, 2020, 7:35 PM IST

14 अप्रैल 1944 की मुंबई बंदरगाह पर घटित भीषण अग्निकांड में 66 अग्निशमन कर्मियों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी. उन दिवंगत अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए प्रतिवर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा दिवस एवं उसी दिन से अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है.

Fire Service Day in all fire stations of Ghaziabad during lockdown
गाजियाबाद के सभी फायर स्टेशनों में मनाया गया अग्निशमन सेवा दिवस

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद के सभी फायर स्टेशनों पर मंगलवार को अग्निशमन सेवा दिवस मनाया गया. इस अवसर पर फायर स्टेशनों पर शोक परेड आयोजित की गई एवं दो मिनट का मौन रखा गया.

फायर स्टेशनों में मनाया गया अग्निशमन सेवा दिवस

इस साल देश में कोविड-19 को लेकर हुए लॉकडाउन के कारण अग्नि सुरक्षा सप्ताह नहीं मनाया जाएगा. पूरे सप्ताह में जनपद में अग्निशमन विभाग सैनिटाइजेशन का कार्य करेगा ताकि गाजियाबाद की जनता को संक्रमण से बचाव में मदद मिल सके. भारत सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुसार इस वर्ष मनाए जाने वाले अग्नि सुरक्षा सप्ताह के प्रचार प्रसार की थीम 'शमनम् अग्नि-शरणम् अग्नि' है.

क्या है सुरक्षा सप्ताह का मकसद

प्रत्येक वर्ष देश में हजारों की संख्या में मानव व पशु अग्नि दुर्घटना में अपनी जान गंवा देते हैं. जनपद गाजियाबाद में पिछले वर्ष में कुल 1143 अग्निकांड घटित हुए, जिसमें 7 लोगों की मृत्यु हुई और 112 लोगों की जान बचाई गई.

अग्निशमन सेवा दिवस व सुरक्षा सप्ताह मनाने का मुख्य उद्देश्य अग्नि सुरक्षा के बारे में लोगों को जागरूक करना तथा अग्नि सुरक्षा उपायों को अपनाकर होने वाली व्यापक जन-धन की क्षति को रोकना व कम करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details