दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

वसुंधरा की झुग्गियों में लगी भीषण आग, सिलेंडर के धमाकों से सहमे लोग - दमकल विभाग की टीम

गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-4 स्थित मीडिया स्कूल के पास झुग्गियों में आग लग गई. दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

आग वसुंधरा

By

Published : Oct 25, 2019, 4:41 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित वसुंधरा की झुग्गियों में आग लग गई. दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. लोगों ने किसी तरह वहां से निकलकर अपनी जान बचाई. वसुंधरा सेक्टर-4 स्थित मीडिया स्कूल के पास झुग्गियों में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लग गई. आग तेजी से फैली और कई झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया. लोगों ने वहां से निकलकर अपनी जान बचाई.

झुग्गियों में लगी भीषण आग

सिलेंडर फटने से हुए धमाके

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया. इस दौरान आग की बढ़ती लपटों के साथ सिलेंडर फटने से धमाके भी हुए. काफी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया. हालांकि झुग्गियों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details