नई दिल्ली/गाजियाबाद: जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे बिजली विभाग की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही है. आए दिन जगह-जगह से ट्रांसफार्मर में आग लगने की खबर आ रही है. अतिरिक्त लोड की वजह से बिजली के ट्रांसफार्मर में आग भी लग जाती है.
जाने क्या था मामला
मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है, जहां कॉलोनी में व्यस्त सड़क के पास बिजली के ट्रांसफार्मर में आग लग गई. जिसके बाद तुरंत बिजली विभाग को सूचना दी गई. जिसके बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची.
ट्रांसफार्मर में लगने से बिजली गुल इस दौरान बीच बिजली विभाग ने इलाके की बिजली काट दी. काफी मशक्त करने पर आग पर काबू पाया गया. आग की वजह से ट्रांसफार्मर जल गया और इलाके की बिजली चली गई. ट्रांसफार्मर रिपेयर करने का काम जारी है.
अतिरिक्त लोड की वजह से लगी आग
गर्मी के मौसम में हर बार ट्रांसफार्मर में आग लगने जाने की वजह से बिजली विभाग की मुश्किलें भी बढ़ जाती हैं. जानकारी के मुताबिक बिजली के ट्रांसफार्मर में अतिरिक्त लोड होने की वजह से आग लगी थी.