दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: लीला हाउस अपार्टमेंट के छठे फ्लोर पर घर में लगी आग, बाल-बाल बचा परिवार - गाजियाबाद वैशाली लीला हाउस अपार्टमेंट के फ्लैट में आग

गाजियाबाद के वैशाली इलाके के लीला हाउस अपार्टमेंट में भयंकर हादसा हो गया. अपार्टमेंट के छठे फ्लोर के फ्लैट में भयंकर आग लग गई, जिसमें डॉक्टर का परिवार फंस गया. डॉक्टर, उनकी पत्नी और बेटी छठे फ्लोर की बालकनी से खुद को बचाने के लिए जोर-जोर से गुहार लगा रहे थे.

Fire in the doctor's house located on the sixth floor in Ghaziabad
वैशाली के लीला हाउस अपार्टमेंट में भयंकर हादसा

By

Published : Jan 13, 2021, 11:38 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के वैशाली इलाके के लीला हाउस अपार्टमेंट में भयंकर हादसे की सूचना लोगों ने दमकल को दी. दमकल की गाड़ियों ने वक्त पर पहुंचकर तीनों की जान बचाई, नहीं तो तीनों के साथ कोई अनहोनी भी हो सकती थी.आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

वैशाली के लीला हाउस अपार्टमेंट में भयंकर हादसा

लाइव वीडियो में दिखाई दी बेबसी

जिस समय परिवार के लोग छठे फ्लोर पर फंसे हुए गुहार लगा रहे थे, उस समय कुछ लोगों ने वीडियो भी बना लिया. यह वीडियो उनकी बेबसी की दास्तान बयां कर रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि छठे फ्लोर से आग की लपटें भयंकर रूप से उठ रही हैं.

ये भी पढ़ें:-नोएडा: मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार, स्कूटी, तमंचा, कारतूस बरामद

लोग उन्हें कह रहे हैं कि किसी तरह से बालकनी से वह नीचे आ जाएं. लेकिन परिवार की सिर्फ आवाज थोड़ी बहुत सुनाई देती है. लेकिन वह काफी बेबस हैं. अगर वक्त रहते दमकल की गाड़ियां नहीं पहुंच पाती, तो हादसा काफी भयंकर हो सकता था. क्योंकि अंत में बालकनी से कूदने के अलावा परिवार के पास कोई उपाय नहीं बच पाता.

घर का सामान जलकर हुआ खाक


घर का सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है. शुरुआती कारण में माना जा रहा है कि घर में हुए शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी. हालांकि कई अन्य कारण भी इसमें हो सकते हैं. लेकिन राहत इसी बात की है कि परिवार सकुशल है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details