नई दिल्ली/गाजियाबाद :जिले में छोटा हाथी टेंपो में अचानक भीषण आग लग गई. हादसा मेट्रो स्टेशन के पास हुआ. ड्राइवर और हेल्पर ने कूदकर किसी तरह से अपनी जान बचाई. छोटा हाथी टेंपो और उसमें भरा हुआ गत्ते का मैटेरियल पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है. बताया जा रहा है कि टेंपो में सीएनजी किट लगी हुई थी.
टेंपो के ड्राइवर और हेल्पर ने बताया कि गाजियाबाद के विजयनगर इलाके से माल लोड करके मोहन नगर ले जाया जा रहा था. जैसे ही हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन के पास टेंपो पहुंचा उस में अचानक आग लग गई. सीएनजी किट वाले इस टेंपो में अचानक शार्ट सर्किट होने की आशंका बताई जा रही है. ड्राइवर हेल्पर ने धुआं देखा वह गाड़ी से कूद गए. इससे पहले कि वह कुछ कर पाते,आग ने भयानक रूप ले लिया था. पूरा छोटा हाथी टेंपो जल गया. इसके अलावा उसमें भरा हुआ 20 हज़ार रुपये कीमत का गत्ते का मटेरियल भी जल कर राख हो गया. वहीं, दमकल की गाड़ियां भी तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया.
गाजियाबाद में चलती गाड़ी में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान - Fire Department Ghaziabad
गाजियाबाद में चलती सड़क पर गाड़ी में आग लग गई. आग लगने के बाद गाड़ी धूं-धूं कर जलने लगी. मौके पर पहुंची दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है.
जलती गाड़ी
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और जाम की स्थिति भी बन गई. हालांकि, स्थानीय पुलिस ने वाहनों को रास्ता दिलवाया और दमकल विभाग की मदद से आग पर पूरी तरह काबू पाकर टेंपो को मौके से हटाया गया. माना जा रहा है कि मेंटेनेंस समय पर नहीं होने की वजह से शॉर्ट सर्किट हुआ है. इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. गर्मी के मौसम में बढ़ती हुई आग की घटनाएं लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही हैं.