नई दिल्ली/गाजियाबाद: क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई. गाड़ी में मौजूद ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. आग लगने का कारण साफ नहीं है. मौके पर मौजूद लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
गाजियाबाद: पॉश सोसाइटी के बाहर चलती गाड़ी में लगी आग - गाजियाबाद कार आग हादसा
गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में चलती कार में आग लग गई. मौके पर मौजूद लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. घटना में किसी कोई हताहत नहीं हुआ है. गाजियाबाद के जिस इलाके में इस गाड़ी में आग लगी है, वो एक पॉश सोसायटी के पास का हिस्सा है.
गाजियाबाद कार आग हादसा
सूझबूझ से बची ड्राइवर की जान
गाजियाबाद के जिस इलाके में इस गाड़ी में आग लगी है, वो एक पॉश सोसायटी के पास का हिस्सा है. यहां पर काफी व्यस्त माहौल रहता है और पास में पेट्रोल पंप भी है. लोगों ने तुरंत ही ड्राइवर को आग लगने की जानकारी दी.
जिसके बाद उसकी जान बच पाई. लोगों की सूझबूझ से ड्राइवर गाड़ी के नीचे उतर पाया और उसकी जान बची. साथ ही लोगों की मदद से ही आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह से जल गई.