नई दिल्ली/गाजियाबाद:राज नगर इलाके की व्यस्त मार्केट में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक रेस्टोरेंट में भयंकर आग लग गई. रेस्टोरेंट के अंदर 4 कर्मचारी मौजूद थे. जिन्हें लोगों की मदद से बाहर निकाला गया.
गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग
बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट में रखे गैस सिलेंडर का पाइप लीक होने से आग लग गई. रेस्टोरेंट में 10 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं, जिनमें से चार कर्मचारी रेस्टोरेंट के अंदर थे. वह किसी भी तरह से बाहर भागे और चिल्लाने लगे. इस बीच लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई, जिन्होंने बाल्टियों से पानी भरकर डालना शुरू कर दिया और दमकल को सूचना दी.
दमकल और लोगों की मदद से बची जान
स्थानीय लोगों का इस मामले में काफी अच्छा सहयोग रहा. लोगों की मदद से चारों कर्मचारियों को बाहर सुरक्षित निकाला गया और इसके अलावा आग पर काबू पाने में भी मदद की गई. दमकल की गाड़ियों को भी लोगों ने वक्त रहते सूचना दी और दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया.
मार्केट में हो सकता था बड़ा नुकसान
राजनगर इलाके के इस रेस्टोरेंट में मुख्य रूप से चाप मिलती है. जिसे खाने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. रेस्टोरेंट में शाम के समय काफी भीड़ रहती है. अगर आग शाम के समय लगी होती, तो लोगों को बचाना मुश्किल हो सकता था. इसके अलावा मार्केट काफी व्यस्त रहती है और रेस्टोरेंट के ऊपरी हिस्से पर भी अलग-अलग दुकाने और ऑफिस है. अगर आग भड़क जाती, तो बड़ा नुकसान हो सकता था.