दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मां की बहादुरी: खाना बनाते वक्त लगी आग, बच्चों को बचाने के लिए मां ने उठा फेंका जलता सिलेंडर - new delhi

महिला ने आग फैलती देख तुरंत जलते सिलेंडर को हाथ में उठाया और तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया. जैसे ही सिलेंडर नीचे गिरा, वहां धमाका हो गया. इस घटना का बाद आसपास इलाके में बहुत दहशत मची हुई है.

खाना बनाते वक्त घर में लगी आग

By

Published : Jun 11, 2019, 1:40 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: विजयनगर इलाके में एक महिला ने अपने बच्चों की जान बचाने के लिए जलता हुआ सिलेंडर हाथ में उठाया और बच्चों को झुलसने से बचा लिया. पूरा मामला बहरामपुर का है. जहां तीसरी मंजिल पर एक महिला खाना बना रही थी, महिला के दोनों बच्चे भी पास में मौजूद थे. इसी दौरान अचानक सिलेंडर में आग लगने लगी. आग में महिला की साड़ी भी काफी हद तक जल चुकी थी.

महिला ने आग फैलती देख तुरंत जलते सिलेंडर को हाथ में उठाया और तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया. जैसे ही सिलेंडर नीचे गिरा, वहां धमाका हो गया. इस घटना के बाद आसपास इलाके में बहुत दहशत मची हुई है.

महिला ने दिखाई बहादुरी, बचा ली परिवार की जान

महिला ने वक्त रहते अपनी सूझबूझ का परिचय दिया. खुद के कपड़ों में आग लगने के बाद भी महिला ने हिम्मत नहीं हारी और जलता हुआ सिलेंडर तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया.

पड़ोस में खाली प्लॉट था, जिसमें जाकर सिलेंडर गिरा और धमाके की आवाज आई. धमाके की आवाज सुनते ही लोग मौके पर पहुंचे. तब जाकर माजरा समझ आया. हालांकि आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई.

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया. घटना में किसी के भी घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन महिला काफी ज्यादा घबराई हुई है .सभी लोग महिला की इस हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं.

वहीं मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने भी महिला की सूझबूझ की तारीफ की है. मामले में चीफ फायर ऑफिसर सुनील कुमार का कहना है कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वक्त रहते ही आग पर काबू पा लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details