नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद की सिहानी गेट इलाके के विश्वास नगर में कबाड़ के गोदाम और झुग्गियों में भयंकर आग लग गई. हादसे में 50 से ज़्यादा झुग्गियां जल गई. वहीं कबाड़ के गोदाम में लगी आग की वजह से भयंकर धुआं हो गया जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई हैं. घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है.
गाजियाबाद: कबाड़ के गोदाम में लगी आग, 50 से ज्यादा झुग्गियां भी जलकर राख - झुग्गियों में भयंकर आग
गाजियाबाद की सिहानी गेट इलाके के विश्वास नगर में कबाड़ के गोदाम और झुग्गियों में भयंकर आग लग गई. वहीं कबाड़ के गोदाम में लगी आग की वजह से भयंकर धुआं हो गया जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
अवैध रूप से चल रहा था कबाड़ का गोदाम
बताया जा रहा है कि झुग्गियों के बीचो बीच अवैध रूप से कबाड़ का गोदाम भी चल रहा था. जहां पर एकत्रित होने वाले कबाड़ की वजह से आग भड़क गई. माना जा रहा है कि सबसे पहले आग कबाड़ में ही लगी जिसके चलते झुग्गियां भी चपेट में आ गई. झुग्गियों में मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी वजह से भाग कर उन्होंने अपनी जान बचाई. वक्त रहते ही दमकल की गाड़ियां आ गई नहीं तो और भी बड़ा नुकसान हो सकता था.
कारणों की जांच
राहत इसी बात की है कि घटना के तुरंत बाद सभी लोग मौके से बाहर आ गए. क्योंकि कई लोगों की जान खतरे में आ गई थी. घटना से झुग्गी झोपड़ी वासियों का बड़ा नुकसान हो गया. थोड़ी देर के लिए लोगों का दम भी घुटने लगा था. आग लगने के कारणों की जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि कैसे आग लगी.