दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मोदीनगर: बंदरों के बिजली के तारों से छेड़छाड़ करने पर घर में लगी आग, लाखों का सामान राख - बिजली शॉर्ट सर्किट घर में आग मोदीनगर

गाजियाबाद के मोदीनगर में बंदरों द्वारा बिजली का तार हिलाने से एक घर में आग लग गई. इस घटना में घर का सामान जलकर राख हो गया. साथ ही एक पालतू गाय भी आग में बुरी तरह झुलस गई. पीड़ित परिवार ने बताया कि इस घटना में उनका तकरीबन 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि सूचना देने के बाद भी दमकल की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंचीं.

Fire in house when monkeys tamper with electric wires in Modinagar
बंदर तारों से छेड़-छाड़ मोदीनगर बंदर तारों से छेड़-छाड़ घर में आग बिजली शॉर्ट सर्किट घर में आग मोदीनगर बंदरों का आतंक मोदीनगर

By

Published : Nov 23, 2020, 8:30 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर क्षेत्र में बंदरों का आतंक चरम सीमा पर है. जिसकी वजह से मोदीनगर वासियों को दिक्कतों और हादसों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को मोदीनगर की गोविंद पुरी कॉलोनी में बंदरों के तार हिलाने की वजह से शॉर्ट सर्किट हुआ. जिसकी वजह से एक घर में आग लग गई. इस हादसे में घर का सामान जलकर खाक हो गया और एक पालतू पशु भी बुरी तरह झुलस गया है.

'सूचना देने के बाद भी नहीं आई दमकल गाड़ियां'

पीड़ितों का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद फायर ब्रिगेड की कोई भी गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची. मजबूरी में आस-पड़ोस के लोगों ने ही रेत और मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया.


'आग से करीब 2 लाख का हुआ नुकसान'

पीड़ित महिला अनीता ने बताया कि बंदरों ने बिजली के तारों के साथ खींचातानी की. जिसकी वजह से घर में आग लग गई. इस हादसे में उनकी दो मोटर साइकिलें जल गई हैं और उनकी पालतू गाय भी गंभीर रूप से झुलस गई है. अनीता का कहना है कि आग लगने के बाद उन्होंने दमकल विभाग के नंबर पर कई बार फोन लगाया, लेकिन फोन रिसीव ही नहीं हुआ. जिसके पर आस-पड़ोस के लोगों ने ही मिलकर आग बुझाई.

वहीं स्थानीय निवासी रोबिन ने बताया कि बंदरों के तार हिलाने की वजह से शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई. उन्होंने बताया कि शिकायत करने के बावजूद फायर ब्रिगेड की कोई भी गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची. आग की वजह से उनका तकरीबन 2 लाख रूपये का नुकसान हुआ है और उनकी प्रॉपर्टी का भी नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details