दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद केमिकल गोदाम में लगी आग, मजदूराें ने भागकर बचायी जान - गाजियाबाद स्टील फैक्ट्री के गाेदाम में आग

स्टील कंपनी के केमिकल गोदाम में भयंकर आग लग गई. आग के कारण पूरे इलाके में धुआं फैल गया. दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दमकल के अधिकारियों का कहना है, कि अगर आग बुझाने में थोड़ी भी देर हो जाती तो पूरा इलाका आग की जद में आ सकता था. फैक्ट्री में करीब दर्जन भर लोग मौजूद थे, जिन्होंने बाहर भाग कर अपनी जान बचाई.

गोदाम में लगी आग
गोदाम में लगी आग

By

Published : Apr 24, 2022, 7:30 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर में गर्मी के कारण आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. ताजा मामला गाजियाबाद के थाना कोतवाली इलाके के सिविल लाइन चौकी क्षेत्र का है. यहां कई औद्योगिक इकाइयां हैं. अमृत स्टील कंपनी के केमिकल गोदाम में भयंकर आग लग गई. आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. फैक्ट्री में मौजूद कुछ कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई. इस बीच काफी धुआं फैल गया.

घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई. दमकल मौके पर आई. दमकल की 6 गाड़ियों ने आग बुझाने के लिए मशक्कत शुरू की. इस बीच अंदर से धमाके की आवाज भी आई. हालांकि राहत की बात यह रही कि घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ. दमकल गाड़ियाें की मशक्कत से आग पर काबू पाया गया. मौके पर पहुंचे दमकल के अधिकारी ने बताया कि अगर आग बुझाने में थोड़ी सी भी देरी हो जाती तो पूरा इलाका आग की जद में आ सकता था.

गाजियाबाद केमिकल गोदाम में लगी आग
आग बुझाते दमकल विभाग के कर्मी.
घटनास्थल पर माैजूद अधिकारी.

इसे भी पढ़ेंःरेलवे गोदाम में लगी भीषण आग, 16 दमकल की गाड़ियां बुझाने में जुटी

फायर स्टेशन ऑफिसर कमलेश मिश्रा ने बताया कि आग बुझाने में दमकल कर्मियों को भी काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा. केमिकल की आग काफी भयानक होती है. जितने भी केमिकल यहां पर थे वह काफी घातक थे. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details