दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दिवाली की रात रॉकेट से फ्लैट में लगी भीषण आग, सब जलकर खाक - ghaziabad

दिवाली की देर रात जब लोग धूमधाम से पर्व मना रहे थे तो अचानक ही एक रॉकेट शिप्रा सनसिटी के एक टावर में जा घुसा. ये रॉकेट छठे फ्लोर पर बने फ्लैट में घुस गया और फ्लैट में आग लग गई.

फ्लैट में लगी भीषण आग, सब जलकर खाक

By

Published : Oct 28, 2019, 2:54 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: इंदिरापुरम इलाके में दिवाली की रात एक फ्लैट में आग लग गयी. सोसायटी के छठे फ्लोर पर लगी आग से फ्लैट में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. दिवाली की देर रात जब लोग धूमधाम से पर्व मना रहे थे तो अचानक ही एक रॉकेट शिप्रा सनसिटी के एक टावर में जा घुसा. ये रॉकेट छठे फ्लोर पर बने फ्लैट में घुस गया और फ्लैट में आग लग गई.

परिवार के सभी लोगों को वक्त पर बाहर निकाला गया

रॉकेट से घर के पर्दे में आग लगनी शुरू हो गई. लोगों ने आग बुझाने की कोशिश करते हुए फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. आनन-फानन पर घर में मौजूद सभी लोग बाहर निकल आए. आसपास के फ्लैटों में रहने वाले लोग भी घरों से बाहर निकल आए.

सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि समय रहते ही दमकल विभाग की टीम ने इस फ्लैट में लगी आग पर काबू पा लिया और आसपास के इलाकों में आग लगने से बचा लिया. नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details