नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस के लगेज बोगी में आग लग गई है. गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया है. दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है.
रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मचा
रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया, जब लखनऊ शताब्दी ट्रेन के पार्सल डिब्बे में भयंकर आग लग गई. यह डिब्बा गाड़ी का पिछले डिब्बा है. मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारी और दमकल विभाग ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. ट्रेन में यात्री भी सवार थे, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.