नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में कार एसेसरीज के शोरूम में भयंकर आग लग गई. दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग से लाखों के नुकसान की खबर है. हादसे में बिल्डिंग खाली करनी पड़ी.
दुकानों के ऊपरी हिस्से की बिल्डिंग के फ्लैट में रहने वाले लोग भी घरों से बाहर आ गए. धुएं ने उन लोगों को परेशान कर दिया था. हालांकि राहत इस बात की रही, कि ऊपरी हिस्से के घरों में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ.
दमकल विभाग पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहा है. सवाल ये भी उठ रहा है कि रेजिडेंशियल बिल्डिंग में कमर्शियल एक्टिविटी कैसे की जा रही थी. क्योंकि वक्त रहते आग पर काबू नहीं पाया गया होता, तो कई लोगों की जान खतरे में आ सकती थी. या घरों में आग पहुंचने से उनका भी नुकसान हो सकता था.