दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: कार एसेसरीज शोरूम में लगी आग, रिहायशी बिल्डिंग में चल रह था शोरूम - गाजियाबाद कार एसेसरीज शोरूम में आग

गाजियाबाद के कवि नगर एन ब्लॉक में एक बिल्डिंग के निचले हिस्से में कार एसेसरीज के शोरूम में भयंकर आग लग गई. दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. सवाल ये भी उठ रहा है कि रेजिडेंशियल बिल्डिंग में कमर्शियल एक्टिविटी कैसे की जा रही थी. क्योंकि वक्त रहते आग पर काबू नहीं पाया गया होता, तो कई लोगों की जान खतरे में आ सकती थी.

Fire in car accessories showroom
कार एसेसरीज शोरूम में लगी आग

By

Published : Sep 6, 2020, 1:37 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में कार एसेसरीज के शोरूम में भयंकर आग लग गई. दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग से लाखों के नुकसान की खबर है. हादसे में बिल्डिंग खाली करनी पड़ी.

कार एसेसरीज शोरूम में लगी आग
मामला गाजियाबाद में कवि नगर एन ब्लॉक का है. जहां पर एक बिल्डिंग के निचले हिस्से में बनी दुकानों में से लोगों ने धुआं उठते हुए देखा. तुरंत मामले की सूचना दमकल विभाग को दी गई. थोड़ी ही देर में पता चला कि कार एसेसरीज के शोरूम में शार्ट सर्किट से आग लगी है. दमकल की गाड़ियां मौके पर तुरंत पहुंच गई. मौके पर इस बीच अफरा-तफरी मच गई.


दुकानों के ऊपरी हिस्से की बिल्डिंग के फ्लैट में रहने वाले लोग भी घरों से बाहर आ गए. धुएं ने उन लोगों को परेशान कर दिया था. हालांकि राहत इस बात की रही, कि ऊपरी हिस्से के घरों में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ.



दमकल विभाग पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहा है. सवाल ये भी उठ रहा है कि रेजिडेंशियल बिल्डिंग में कमर्शियल एक्टिविटी कैसे की जा रही थी. क्योंकि वक्त रहते आग पर काबू नहीं पाया गया होता, तो कई लोगों की जान खतरे में आ सकती थी. या घरों में आग पहुंचने से उनका भी नुकसान हो सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details