गाजियाबाद: एटीएम में लगी भयंकर आग, शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ हादसा - delhi ncr news
मुरादनगर थाना क्षेत्र के दुहाई में बैंक के एटीएम बूथ में भयंकर आग लग गई. हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ. इससे पहले भी एटीएम में आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. हाल ही में एटीएम को तोड़कर रुपये चोरी करने का मामला भी सामने आया था. पूरे मामले में जांच जारी है.
![गाजियाबाद: एटीएम में लगी भयंकर आग, शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ हादसा fire in atm at muradnagar ghaziabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9053358-530-9053358-1601882252332.jpg)
एटीएम में लगी भयंकर आग
नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र के दुहाई में बैंक के एटीएम बूथ में भयंकर आग लग गई. हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ. बताया जा रहा है कि एटीएम में रखा हुआ कुछ रुपया भी जल गया है.दमकल ने आग पर काबू पा लिया है. आज सुबह मौके पर अधिकारियों की टीम पहुंची.
बैंक का एटीएम बूथ नेशनल हाईवे 58 के पास एक इंस्टिट्यूट के परिसर के बाहर बना हुआ है. इसमें से अधिकतर स्टूडेंट ही रुपये विड्रॉ करते थे. फिलहाल इंस्टिट्यूट बंद है, लेकिन आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आग बुझने के बाद बैंक के अधिकारियों से पता चला कि उसमें कुछ रुपये हो सकते हैं. जो जल गए हैं. घटना कल शाम हुई थी. जिसके बाद बैंक की एक टीम मौके पर पहुंच गई थी. आज सुबह भी अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और रुपये का आकलन करने में जुटी हुई है.
पुलिस कर रही जांच
इससे पहले भी एटीएम में आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. हाल ही में एटीएम को तोड़कर रुपये चोरी करने का मामला भी सामने आया था. ऐसे में पुलिस के लिए भी चुनौती बढ़ जाती है. पुलिस हर पहलू पर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. पता लगाया जा रहा है कि कहीं एटीएम के आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति तो नहीं घूम रहा था.