नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के लोनी इलाके में चलती हुई स्कॉर्पियो में आग लग गई. गाड़ी में चार युवक सवार थे, जिन्होंने कूद कर अपनी जान बचाई. आग लगने का कारण साफ नहीं हुआ है. दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग काफी भयंकर थी, जिसकी लपटें दूर से ही देखी जा सकती थीं.
दिल्ली सहारनपुर रोड पर हुआ हादसा
दिल्ली सहारनपुर रोड पर यह हादसा हुआ. गाड़ी बागपत की तरफ जा रही थी कि अचानक से उसमें से लोगों ने धुआं उठता देखा और गाड़ी में सवार लोगों को इस बारे में जानकारी दी. चारों युवक किसी तरह से बाहर की तरफ कूदे और उनकी जान बच पाई. लोगों की सूझबूझ से ही दमकल विभाग को जानकारी दी गई. इसके बाद दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, लेकिन गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई.
शॉर्ट सर्किट से आग की आशंका
गाड़ी में आग लगने का कारण पूरी तरह से साफ नहीं है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से गाड़ी में आग लगी होगी. इससे पहले भी चलती गाड़ियों में आग लगने की घटनाएं सामने आती रही हैं. कभी मेंटेनेंस की कमी तो कभी फ्यूल टैंक की लीकेज की वजह से भी ऐसे हादसे हो जाते हैं. थोड़ी सी सावधानी से ऐसे हादसों को रोका जा सकता है. राहत की बात यही है कि घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है.