दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: हाईवे पर चलती कार में लगी आग, 24 घंटे में सामने आई तीन घटनाएं - ghaziabad police

मोदीनगर इलाके में चलती हॉन्डा सिटी गाड़ी में भयंकर आग लग गई. हादसा दिल्ली मेरठ हाईवे पर हुआ. गाजियाबाद में 24 घंटे में गाड़ी में आग लगने की तीसरी घटना सामने आई है.

Fire in a moving car at delhi meerut highway
गाजियाबाद: हाईवे पर चलती कार में लगी आग, 24 घंटे में सामने आई तीन घटनाएं

By

Published : Sep 30, 2020, 12:42 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में चलती हॉन्डा सिटी गाड़ी में भयंकर आग लग गई. हादसा दिल्ली मेरठ हाईवे पर हुआ. गाड़ी में मौजूद युवक ने कूदकर अपनी जान बचाई. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. गाजियाबाद में 24 घंटे में गाड़ी में आग लगने की तीसरी घटना सामने आई है. वहीं घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मची रही.

चलती कार में लगी आग
लोनी में स्कॉर्पियो और इंदिरापुरम में लग्जरी गाड़ी जली
24 घंटे में हुई तीन घटनाओं में पहली घटना लोनी में दिल्ली सहारनपुर रोड पर हुई थी, जहां पर स्कॉर्पियो गाड़ी में चलते समय आग लग गई. जिसमें से 3 लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई थी. दूसरी घटना इंदिरापुरम में दिन के समय हुई थी. जिसमें दुकान में आग लगने से गाड़ी चपेट में आ गई थी. शाम होते-होते मोदीनगर में तीसरी घटना सामने आई है. इस दौरान अफरा-तफरी भी मच गई क्योंकि हादसा मेरठ जाने वाले हाई वे पर हुआ. हाईवे काफी व्यस्त रहता है. थोड़ी देर के लिए आग लगने से ट्रैफिक थम गया.
पुलिस ने खुलवाया जाम
घटना के बाद मौके पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने खुलवाया. युवक ने कूदकर भले ही अपनी जान बचाई लेकिन इसके बाद युवक बदहवासी की हालत में आ गया, जिसे प्राथमिक उपचार दिलवाया गया है. गाड़ी मेरठ की तरफ जा रही थी. युवक से जानकारी लेकर पुलिस ने वैकल्पिक माध्यम से युवक को उसके घर सुरक्षित पहुंचा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details