दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबादः बंद पड़े रेस्टोरेंट में लगी आग, दमकल ने पाया काबू - गाजियाबाद के रेस्टोरेंट में आग

गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी इलाके में बंद पड़े नामी रेस्टोरेंट में भयंकर आग लग गई. इससे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. लॉकडाउन के चलते रेस्टोरेंट बंद होने से जानमाल का किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ.

Fire in a closed restaurant
रेस्टोरेंट में लगी आग

By

Published : May 7, 2021, 5:58 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः ट्रोनिका सिटी इलाके में बंद पड़े नामी रेस्टोरेंट में भयंकर आग लग गई. आग लगने से रेस्टोरेंट में रखा हुआ लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. लॉकडाउन के चलते सभी रेस्टोरेंट्स फिलहाल बंद हैं. लोगों ने रेस्टोरेंट के भीतर से धुआं उठते देखा और दमकल को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने शटर तोड़कर आग पर काबू पाया. फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

गाजियाबाद के रेस्टोरेंट में आग

दमकल की त्वरित कार्रवाई

दमकल विभाग के सामने इस समय बड़ी चुनौती है. गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाएं काफी ज्यादा बढ़ जाती हैं, तो वहीं सैनिटाइजेशन का कार्य भी दमकल विभाग कर रहा है, लेकिन इस कार्य को बखूबी निभाया जा रहा है. दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं, जिससे आग पर काबू पाया जा सका, नहीं तो अन्य दुकानों में भी आग फैल सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि, लॉकडाउन की वजह से रेस्टोरेंट बंद था. लिहाजा, उसमें कोई मौजूद नहीं था, इसलिए कोई घायल नहीं हुआ.

ये भी पढ़ेंःगाजियाबाद: बेवजह घर से बाहर निकले वाले सावधान...! देख लीजिए इनका हाल

आम दिनों में रहती है काफी भीड़

दिल्ली सहारनपुर मार्ग पर, जहां यह रेस्टोरेंट है, वहां पर आम दिनों में काफी भीड़ रहती है. अगर व्यस्त टाइम में आग लग जाती, तो काफी लोगों की जान खतरे में आ सकती थी. बहरहाल, गनीमत यही है कि सब कुछ ठीक है. स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

आग में जला सामान

ABOUT THE AUTHOR

...view details