दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: 5 मंजिला इमारत में लगी आग, 50 लोगों को सुरक्षित बचाया गया - Gaziabad fire service

दिल्ली के अनाज मंडी का हादसा अभी हुआ ही था की गाज़ियाबाद के खोड़ा इलाके में भी 5 मंजिला इमारत में भीषण आग लगी. गनीमत ये थी की समय पर 50 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

Fire in 5-storey building in Ghaziabad, evacuated 50 people
इमारत में लगी आग

By

Published : Dec 10, 2019, 7:44 PM IST

नई दिल्ली\गाजियाबाद: दिल्ली के अनाज मंडी में लगी भीषण आग हादसे को अभी एक ही दिन हुआ था की गाज़ियाबाद के खोड़ा इलाके में भी इसकी पुनरावृत्ति होते-होते बची. दरअसल खोड़ा में पांच मंजिला इमारत में भीषण आग लगी.

गाजियाबाद में 5 मंजिला इमारत में लगी आग, 50 लोगों को सुरक्षित बचाया गया

50 लोगों को सुरक्षित बहार निकाला गया
गनीमत रही कि समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया और उस इमारत में मौजूद करीब 50 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

तेजी से फैली आग से फटने लगे गैस सिलेंडर
बता दें कि गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी स्थित अर्चना एंक्लेव में बनी पांच मंजिला इमारत में अचानक आग लग गई. इमारत की पहली मंजिल पर फ्लैट में आग लगी जो तेजी से फैली और अन्य तलों पर बने फ्लैटों तक जा पहुंची. आग के चलते गैस सिलेंडर आदि में ब्लास्ट भी होने लगे. इमारत के बाहर बिजली की तारों में भी आग की लपटें उठने लगीं.

दमकल की 4 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
आग की घटना से वहां अफरातफरी का माहौल हो गया था. लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई. इसी बीच घटना की सूचना मिलते ही वैशाली और नोएडा से दमकल विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर जा पहुंची. टीम ने आग बुझाने के साथ ही इमारत में मौजूद लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया. काफी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया.

एक फ्लैट से और फ्लैटों तक पहुंची आग
मौके पर पहुंचे चीफ फायर ऑफिसर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आग इमारत के पहली मंजिल पर एक फ्लैट में आग लगी थी. हालांकि उस वक़्त फ्लैट बंद था और फ्लैट में रहने वाला परिवार बाहर गया हुआ था. आग फैल कर अन्य फ्लैटों तक भी पहुंच चुकी थी. बिल्डिंग में कई छोटे-छोटे कई फ्लैट हैं जिनमे रहने वाले करीब 50 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. आग लगने की सही वजह अभी साफ नहीं है. आशंका है कि शार्ट सर्किट से यहां आग लगी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details