नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से जेल के कैदियों में कोरोना संक्रमण की खबर आने के बाद, पूरे प्रदेश में जेल की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. वहीं राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में की डासना जेल में आज दमकल विभाग की टीम पहुंची और जेल परिसर को पूरी तरह से सेनेटाइज किया.
डासना जेल में पहुंची दमकल विभाग की टीम दमकल की गाड़ियों ने कैदियों के बैरकों से लेकर, जेल के चप्पे-चप्पे पर सैनिटाइजेशन किया गया. गाजियाबाद की डासना जेल को लेकर पहले ही तमाम सावधानियां बरती जा रही है.
जेल की सेफ्टी है काफी महत्वपूर्ण
वहीं जेल की सेफ्टी को लेकर हर तरह का एहतियात जरूरी है, क्योंकि जेल की सेफ्टी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. जेल में क्षमता से अधिक कैदी बंद होने की वजह से भी जेल प्रशासन के सामने चिंता और चुनौती बढ़ी हुई है. जेल परिसर में कोरोना के रोकथाम के लिए पहले ही सैनिटाइजेशन टनल लगाई गई थी..
काफी प्रभावी है दमकल विभाग का सैनिटाइजेशन
दमकल विभाग की कुछ छोटी गाड़ियों पर सैनिटाइजेशन करने की व्यवस्था की गई है, ये काफी प्रभावी व्यवस्था है. इससे सैनिटाइजेशन जल्दी हो पाता है. आमतौर पर सैनिटाइजेशन में काफी वक्त लगता है, लेकिन बड़े परिसर के छोटे-छोटे हिस्सों में दमकल विभाग की गाड़ी में लगी, सैनिटाइजेशन मशीन के द्वारा तत्काल सैनिटाइजेशन हो रहा है.