नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद जिला अस्पताल परिसर में स्थित बिजली के ट्रांसफार्मर में अचानक भयंकर आग लग गई, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जिसके बाद मौके पर पहुंच कर दमकल और स्थानीय पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया है. इस बीच अस्पताल की बत्ती गुल हो गई. घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है.
मरीजों को हुई परेशानी
गाजियाबाद जिला अस्पताल में भीषण आग, दमकल ने पाया काबू - गाजियाबाद जिला अस्पताल आग
गाजियाबाद जिला अस्पताल परिसर में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर में अचानक भयंकर आग लग गई, जिसके चलते अस्पताल की बिजली कट गई. अस्पताल प्रशासन ने बिजली विभाग को मामले की सूचना दी. फिलहाल अस्पताल वैकल्पिक व्यवस्था कर काम चला रहा है.
जिला अस्पताल की बिजली चली जाने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि अस्पताल प्रशासन ने इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर दी. मामले की जानकारी जिला प्रशासन को भी दी गई है और जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर को बदलवाया जा रहा है. बिजली विभाग को भी मामले के लिए सूचित कर दिया गया है, जिससे जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर बदला जा सके. तब तक वैकल्पिक माध्यम से अस्पताल में बिजली की आपूर्ति की जा रही है.
गाज़ियाबाद का जिला सरकारी अस्पताल सुबह से लेकर दोपहर करीब 1:00 बजे तक काफी व्यस्त रहता है. यहां पर ओपीडी के लिए भारी संख्या में मरीज पहुंचते हैं. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के चलते फिलहाल अतिरिक्त व्यवस्था है. उस बीच ट्रांसफार्मर में लगी आग से माहौल अफरा-तफरी का हो गया था. गनीमत यह रही कि सबकुछ दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस के अलावा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की मशक्कत से काबू में आ गया.