नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद के श्याम पार्क एक्सटेंशन इलाके में कपड़े के शोरूम में भयंकर आग लग गई. जिसकी जानकारी दमकल विभाग को दी गई. जिसके बाद दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर बढ़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से शोरूम में आग लगी है. गनीमत रही कि आग की वजह से किसी की हताहत की खबर नहीं है.
गाजियाबाद: कपड़े के शोरूम में लगी भयंकर आग, लाखों का हुआ नुकसान
गाजियाबाद में कपड़े के शोरूम में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को पूरी तरह से काबू कर लिया है.
व्यस्त रहता है इलाका
श्याम पार्क एक्सटेंशन इलाका साहिबाबाद थाना क्षेत्र में आता है और यह आम दिनों में काफी ज्यादा व्यस्त रहता है. यहां पर कई अन्य भी शोरूम और कपड़े की दुकानें हैं. बता दें कि कपड़े के शोरूम आग इतनी ज्यादा भड़क गई थी कि वह पास के शोरूम में भी जा सकती थी. लेकिन दमकल की मेहनत की वजह से हादसा बड़ा होने से रुक गया. बताया जा रहा है कि शोरूम में कोई मौजूद नहीं था, लेकिन शोरूम में रखा लाखों रुपये का सामान जल कर राख हो गया. जिसमें शोरूम में रखे हुए कपड़ों के साथ-साथ आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी जल गई है.
लॉकडाउन के बाद खुलना है बाजार
यूपी में 55 घंटे के लॉकडाउन के बाद बाजार नियमानुसार खुलेंगे. लेकिन उससे पहले ही कपड़े के शोरूम में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को पूरी तरह से काबू कर लिया है. पूरी तरह से कारणों की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आग कैसे लगी.