दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मोदीनगर गांधी मार्केट में फ्लेक्स की दुकान पर लगी भयंकर आग, दमकल की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

मोदीनगर की एक निजी प्रिंटिंग फ्लेक्स की दुकान में भयंकर आग लग गई. जिसकी चपेट में दुकान में रखा लगभग 20 से 22 लाख रुपये का सामान आ गया है. गनीमत यह रही कि फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

fire broken in a flex shop in modi nagar of ghaziabad
दुकान में लगी आग

By

Published : Apr 29, 2021, 1:55 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर बस स्टैंड पर स्थित गांधी मार्केट में एक निजी प्रिंटिंग फ्लेक्स की दुकान में भयंकर आग लग गई. आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है.

गाजियाबाद के मोदी नगर में एक फ्लेक्स की दुकान में लगी आग

गनीमत रही आग आसपास में बनी दुकानों तक नहीं पहुंची. वरना यह आग विकराल रूप धारण करते हुए पूरी गांधी मार्केट को अपनी चपेट में ले सकती थी. वहीं तुरंत मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों में मौजूद कर्मचारियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए कुछ ही घंटों मे आग पर काबू पा लिया.



तुरंत सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मी

गांधी मार्किट में मार्शल फ्लेक्स के नाम से पहली मंजिल पर दुकान बनी हुई है. आज सुबह दुकान में अचानक आग लग गई. आग लगने की जानकारी मार्केट के लोगों ने दुकान मालिक कृष्णपाल को दी. इसके बाद आनन फानन में इसकी सूचना दमकल कर्मियों को दी गयी.



20 से 22 लाख तक का हुआ नुकसान

एफएसओ मामचंद बड़ गुर्जर ने बताया अभी आग लगने के कारणों को पता नही चल पाया है. आग किन कारणों से लगी है यह पता लगाया जा रहा है. दुकान स्वामी कृष्णपाल ने बताया आग लगने से लगभग 20 से 22 लाख रुपए का नुकसान बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details