दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: कबाड़ गोदाम में लगी आग, चपेट में आए तीन मकान - कबाड़ गोदाम में लगी आग गाजियाबाद

हिंडन विहार इलाके में कबाड़ के गोदाम में भयंकर आग लग गई. आग ने तीन मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.

fire-broke-out-in-the-warehouse
कबाड़ गोदाम में लगी आग

By

Published : May 10, 2021, 10:38 AM IST

Updated : May 17, 2021, 3:14 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: हिंडन विहार इलाके में कबाड़ के गोदाम में भयंकर आग लग गई. आग ने तीन मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है. आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया, लेकिन राहत की बात ये है, कि घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है.

कबाड़ गोदाम में लगी आग
अवैध रूप से रखा था कबाड़
हिंडन विहार इलाका, जहां पर पहले भी कबाड़ के गोदाम में आग लगने की खबर आ चुकी हैं. माना जा रहा है कि जिस कबाड़ के गोदाम में आग लगी, उस में अवैध रूप से काफी कबाड़ एकत्रित करके रखा गया था. आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई.
स्थानीय पुलिस ने की मदद
मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची, जिन्होंने दमकल विभाग की मदद की. जिन पड़ोस के मकानों में आग लगी उसमें भी काफी सामान जलने की खबर है. आग लगने से धुआं काफी ज्यादा हो गया था. जिस पर लोगों को यहां वहां भागना पड़ा.
Last Updated : May 17, 2021, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details