दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद जूते की फैक्ट्री में भयंकर आग, बाल-बाल बचे मजदूर

गाजियाबाद में जूते की फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई, जिसमें लाखों रुपये के नुकसान की खबर है. घटना में दो मजदूर भी मामूली रूप से घायल हुए हैं.

By

Published : Nov 10, 2021, 2:07 PM IST

जूते की फैक्ट्री में लगी आग
जूते की फैक्ट्री में लगी आग

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जूते की फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई, जिसमें लाखों रुपये के नुकसान की खबर है. घटना में दो मजदूर भी मामूली रूप से घायल हुए हैं. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. घटना के बाद पूरे इलाके में धुआं फैल गया. दमकल ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है.

घटना गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र में इंदिरापुरी बस स्टैंड के पास की है, जहां फैक्ट्री के निचले हिस्से में अचानक से धुआं उठने लगा. देखते ही देखते भड़क गई. इसी हिस्से में दो मजदूर मौजूद थे, जो मौका मिलते ही बाहर की तरफ भागकर अपनी जान बचाई, वहीं फैक्ट्री के ऊपरी हिस्से में भी कुछ मजदूर मौजूद थे जिन्होंने भागकर अपनी जान बचाई.

जूते की फैक्ट्री में लगी आग

ये भी पढ़ें: बाड़मेर में बस और टैंकर में टक्कर, 8 लोगों की मौत

बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में जूते बनते हैं. इसके अलावा कुछ जैकेट भी सर्दी के मौसम में बनाई जाती है. जूते और जैकेट बनाने का मटेरियल आमतौर पर ज्वलनशील होता है, जिसके चलते आग बढ़ गई. तुरंत दमकल को सूचना दी गई और दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिन्होंने आग पर काबू पा लिया गया है. फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर का कहना है कि इसमें दो मजदूर मामूली रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार स्थानीय अस्पताल में दे दिया गया है. आग लगने का शुरुआती कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details