दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद के जंगल में अचानक धधकने लगी आग

गाजियाबाद में अंधेरी रात में धधकता मंजर पेश आया. मामले में रात मसूरी थाना क्षेत्र के जंगल में अचानक आग लग गई. सूचना मिलने पर दमकल विभाग द्वारा घटना को नियंत्रित करने की कोशिश की गई. फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है.

जंगल में धधकती रही भयंकर आग
जंगल में धधकती रही भयंकर आग

By

Published : Apr 12, 2022, 4:47 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :देर रात मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में अचानक जंगल में आग लग गई. धीरे-धीरे गांव के आम के बाग तक आग पहुंच गई. घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. काफी मशक्कत के बाद भी अगली सुबह तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका.

दरअसल, गाजियाबाद के ही मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव के पास खेत और जंगल मौजूद है. देर रात इस जंगल ने अचानक आग पकड़ ली. आस पड़ोस के लोगों ने राज के अंधेरे में धधकती आग की लपटें देखीं, जिसके बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने फौरन पूरे घटना की सूचना दमकल विभाग को दी. मिली सूचना के आधार पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने में जुट गईं. हालांकि अगली सुबह तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका. फिलहाल की स्थिति में भी घटनास्थल से धुआं उठता दिखाई दे रहा है. साथ ही सूचना है कि जंगल में लगी आग की इस घटना से आस-पास के आम के बागों को भी नुकसान पहुंचा है, जिसके चलते गांव वासी परेशान है. फिलहाल दमकल अधिकारियों का कहना है कि घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. स्थिति पूरी तरह से काबू में है.

जंगल में धधकती रही भयंकर आग

गौरतलब है कि गर्मी के इस मौसम में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. दिल्ली एनसीआर में भी आगजनी से जुड़ी कई खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं. फिलहाल यह जांच का विषय है कि आए दिन यह घटनाएं क्यों हो रही हैं. साथ ही दमकल विभाग द्वारा भी इन घटनाओं पर नियंत्रण करने को प्राथमिकता दी जा रही है.


ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details