नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन में लैपटॉप फटने की वजह से एक फ्लैट में आग लग गई. बताया जा रहा कि पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर राहुल बिना लैपटॉप बंद किए ही चार्जिंग में लगाकर सो गए. उसके बाद उस बिल्डिंग में आग लग गई.
लैपटॉप फटने से फ्लैट में लगी आग, चार्जिंग पर लगाकर सोया था शख्स - फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग
गाजियाबाद में रहने वाले एक युवक को लैपटॉप चार्जिंग में लगाकर सोना महंगा पड़ गया. लैपटॉप फटने की वजह से बिल्डिंग में आग लग गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
लैपटॉप फटने से फ्लैट में लगी
घुटन महसूस होने पर खुली नींद
लैपटॉप फटने की वजह से जब कमरे में धुआं भर गया तो राहुल की नींद खुली. वो कमरे की हालत देखकर घबरा गए, उसके बाद बालकनी में निकलकर लोगों को आवाज दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और राहुल को सुरक्षित नीचे उतारा गया.
Last Updated : Nov 28, 2019, 11:21 AM IST