दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पेट्रोल पंप के पास बस में लगी भीषण आग - राष्ट्रीय राजमार्ग पेट्रोल पंप खड़ी बस में लगी आग

गाजियाबाद जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग के पास स्थित एक पेट्रोल पंप से कुछ ही दूरी पर खड़ी मिनी बस में आग लग गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

पेट्रोल पंप के पास बस में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप
पेट्रोल पंप के पास बस में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

By

Published : May 17, 2022, 7:21 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :नेशनल हाईवे के पास स्थित एक पेट्रोल पंप से थोड़ी दूरी पर खड़ी एक मिनी बस में अचानक आग लग गई. इस हादसे हड़कंप मच गया. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ.


दिल्ली एनसीआर में लगातार आग की घटनाएं बढ़ रही हैं. कभी दिल्ली से खबर आती है कि डीटीसी बस में आग लग गई तो गाजियाबाद में भी ऐसे हादसे कम नहीं हो रहे हैं. जिला गाज़ियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास सर्विस रोड पर खड़ी हुई बस में आग लग गई. यह एक मिनी बस है, जो यहां पर पार्क करके खड़ी की गई थी. लोगों का आरोप है कि यहां पर पार्किंग नहीं होने के बावजूद गाड़ियां पार कर दी जाती हैं. आग लगने का कारण साफ नहीं हुआ, लेकिन धू धू कर जब आग जलने लगी तो लोग काफी डर गए. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर तुरंत काबू पाया, लेकिन इस बीच थोड़ा अफरा-तफरी का माहौल देखा गया.

जाहिर है अगर आग लग जाती और पास के वाहनों तक पहुंचती और पेट्रोल पंप तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन दमकल की मशक्कत से आग पर काबू पा लिया गया. स्थानीय पुलिस भी वक्त पर मौके पर पहुंच गई. लोगों की तरफ से एक शिकायत भी ट्विटर पर पुलिस को दी गई है, जिसमें कहा गया है कि इस तरह से गैर पार्किंग वाली जगह पर वाहन खड़ा करना खतरनाक साबित हो सकता है. मामले में पुलिस ने जांच की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details