दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

इंदिरापुरम: व्यस्त बाजार की एक बेकरी शॉप में लगी भयंकर आग

गाजियाबाद में इंदिरापुरम इलाके के व्यस्त बाजार स्थित एक बेकरी में अचानक आग लग गई. जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया. आग किस वजह से लगी, इसका पता नहीं लगाया जा सका है. दमकल विभाग का कहना है कि जल्द ही आग लगने के कारणों का पता लगाया जायेगा.

Fierce fire in bakery shop
बेकरी शॉप में लगी भयंकर आग

By

Published : Oct 18, 2021, 4:13 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: इंदिरापुरम इलाके की एक बेकरी शॉप में भयंकर आग लग गई. जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है, लेकिन तब लगभग लाखों रुपये का नुकसान हो चुका था. फिलहाल आग किस वजह से लगी, इसका पता नहीं लग पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

एक तरफ बारिश है तो दूसरी तरफ की आग की घटना. अचानक बाजार के बीच में उठ रही आग की लपटों ने सबको हैरानी में डाल दिया. जिसके बाद लोगों ने दमकल को सूचना दी. दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. इस बीच आग ने काफी भयानक रूप ले लिया था. बताया जा रहा है कि जिस बेकरी में आग लगी, वह बंद थी लेकिन बेकरी के अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. स्थानीय पुलिस भी वक्त रहते मौके पर पहुंच गई थी, जिससे स्थिति को नियंत्रित किया गया.

व्यस्त बाजार की एक बेकरी शॉप में लगी भयंकर आग
जिस मार्केट की बेकरी में आग लगी यह काफी व्यस्त रहती है. आसपास काफी रेस्टोरेंट भी हैं. अगर आग भयंकर रूप ले लेती तो कई दुकानें इसकी चपेट में आ सकती थीं. स्थानीय पुलिस और दमकल की कोशिश से बड़ा हादसा टल गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details