दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: दिल्ली सहारनपुर रोड पर खड़े ट्रक में लगी भीषण आग - गाजियाबाद में ट्रक में लगी आग

गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक खड़े ट्रक में भयंकर आग लग गई. हादसा दिल्ली सहारनपुर रोड पर हुआ. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. राहत की बात यह है कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

fire broke out in a parked  truck on Delhi Saharanpur Road
दिल्ली सहारनपुर रोड पर खड़े ट्रक में लगी भीषण आग

By

Published : Mar 25, 2021, 3:23 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक खड़े ट्रक में भयंकर आग लग गई. हादसा दिल्ली सहारनपुर रोड पर हुआ. ट्रक रोड किनारे खड़ा हुआ था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. जिस समय आग लगी, उस समय ट्रक का ड्राइवर ट्रक के पिछले हिस्से में सो रहा था. आग लगते ही वह बाहर की तरफ कूदा. आग लगने के कारण साफ नहीं है. लेकिन राहत इस बात की है, कि घटना में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ है.

दिल्ली सहारनपुर रोड पर खड़े ट्रक में लगी भीषण आग

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद: रांची-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की बोगी से धुआं निकलने पर मचा हड़कंप

एक तरफ का रोड बंद किया गया

दिल्ली सहारनपुर रोड काफी ज्यादा व्यस्त रहता है. लेकिन आग लगने की वजह से मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया. इसलिए दमकल विभाग की टीम पहुंचने पर एक तरफ का रोड बंद करवाया गया, जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया. ट्रक पूरी तरह से जल गया है. खड़े हुए ट्रक में आग कैसे लग गई, यह जांच का विषय है. स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद: दिल्ली की दहलीज पर ही होली मनाएंगे आंदोलनकारी किसान

गर्मी में आग लगने की घटनाओं में इजाफा

हाल के दिनों में देखा गया है कि गर्मी आते ही गाड़ियों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं. अक्सर चलती हुई गाड़ियों में आग लग जाती है. यह घटना अक्सर एनसीआर में कई बार देखी गई है. अधिक सावधानी से ऐसे हादसों को रोका जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details