नई दिल्ली/गाजियाबाद: खोड़ा इलाके में कबाड़ गोदाम में भीषण आग लग गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
गाजियाबाद के एक कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान खाक - लाखों का नुकसान
गाजियाबाद के एक कबाड़ गोदाम में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद तीन घंटे बाद काबू पाया गया. राहत की बात ये है कि इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है.
लाखों का सामान जलकर खाक
दरअसल कबाड़ का गोदाम खोड़ा इलाके में एक बड़े होटल के पीछे बताया जा रहा है. जिसमें से लोगों ने धुआं उठते हुए देखा और पुलिस को सूचना दी. हालांकि तब तक लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. एक मजदूर ने भागकर जान बचाई.
आग बुझाने के नहीं थे इंतजाम
चीफ फायर ऑफिसर सुनील कुमार ने बताया कि ऐसे कई गोदामों की खबर समय-समय पर मिलती है, जो रिहायशी इलाके में अवैध रूप से चलाए जाते हैं. और इनमें आग बुझाने के इंतजाम नहीं होते हैं. इन पर सख्त कार्यवाही की जाती रही है, और आगे भी की जाती रहेगी.