नई दिल्ली/गाजियाबाद:बुधवार को गाजियाबाद के शहीद नगर मेट्रो स्टेशन के पास गोदाम में भयंकर आग लग गई. निजी कंपनी के इस गोदाम में आग लगने के बाद लोगों ने काफी ऊंचा धुआं उठते हुए देखा और देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया. मौके पर दमकल की 5 गाड़ियां पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. गोदाम के पास कुछ मजदूर भी मौजूद थे. राहत इस बात की है कि घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं आई है.
गाजियाबाद के गोदाम में लगी भयानक आग गोदाम में था कर्पूर का मेटेरियल
चीफ फायर ऑफिसर सुनील कुमार का कहना है कि दिन के समय आग लगने की सूचना मिली थी. इसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. शुरू में तीन गाड़ियां पहुंची और उसके बाद दो अन्य गाड़ियों को कोतवाली से बुलवाया गया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है. आग इसलिए भी भड़की क्योंकि गोदाम में कर्पूर का मेटेरियल रखा हुआ था.
इलाका रहता है व्यस्त
शहीद नगर मेट्रो स्टेशन के पास कई ट्रांसपोर्ट के दफ्तर हैं और यह इलाका आम दिनों में काफी ज्यादा व्यस्त रहता है. इस इलाके में आम दिनों में भी काफी ज्यादा मजदूर रहते हैं, जो ट्रांसपोर्ट दफ्तरों में लोडिंग का काम करते हैं. आम दिनों में अगर यह हादसा हुआ होता तो कोई अनहोनी हो सकती थी. हालांकि, राहत की बात यही है कि हादसे में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन लाखों रुपए का नुकसान कंपनी को हुआ है.