नई दिल्ली/गाजियाबादः जनपद गाजियाबाद के सदरपुर इलाके में करीब दो दर्जन झुग्गियों में आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. आग की वजह से झुग्गियां पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं. साथ में झुग्गीवासियों का सामान भी जल गया. राहत इस बात की ये है कि घटना में कोई घायल या हताहत नहीं है. आग लगने के कारण साफ नहीं हो पाए हैं.
3 दिन में दूसरा हादसा
गाजियाबाद में 2 दिन पहले भी भोपुरा इलाके की झुग्गियों में आग लग गई थी, जिसमें सैकड़ों झुग्गीवासी बेघर हो गए थे. इसके जख्म अभी ठंडे तक नहीं हो पाए हैं कि दूसरा हादसा सदरपुर इलाके में हो गया. यहां पर भी दो दर्जन झुग्गी वासियों का सामान जल गया और वह बेघर हो गए. इसके बाद झुग्गी वासियों का रो-रो कर बुरा हाल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल झुग्गी वासियों के टेंपरेरी तौर पर रहने की व्यवस्था करवाई है.