दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबादः आग ने उजाड़ा आशियाना, चंद मिनटों में खाक हो गईं कई झुग्गियां - सदरपुर झुग्गी में आग

गाजियाबाद के सदरपुर इलाके में करीब दो दर्जन झुग्गियों में आग लग गई. आग की वजह से झुग्गियां पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं. वहीं मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

fire broke out at slums of sadarpur in ghaziabad
गाजियबाद झुग्गी में आग

By

Published : Apr 12, 2021, 4:29 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः जनपद गाजियाबाद के सदरपुर इलाके में करीब दो दर्जन झुग्गियों में आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. आग की वजह से झुग्गियां पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं. साथ में झुग्गीवासियों का सामान भी जल गया. राहत इस बात की ये है कि घटना में कोई घायल या हताहत नहीं है. आग लगने के कारण साफ नहीं हो पाए हैं.

आग ने उजाड़ा 25 झुग्गी वासियों का आशियाना

3 दिन में दूसरा हादसा

गाजियाबाद में 2 दिन पहले भी भोपुरा इलाके की झुग्गियों में आग लग गई थी, जिसमें सैकड़ों झुग्गीवासी बेघर हो गए थे. इसके जख्म अभी ठंडे तक नहीं हो पाए हैं कि दूसरा हादसा सदरपुर इलाके में हो गया. यहां पर भी दो दर्जन झुग्गी वासियों का सामान जल गया और वह बेघर हो गए. इसके बाद झुग्गी वासियों का रो-रो कर बुरा हाल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल झुग्गी वासियों के टेंपरेरी तौर पर रहने की व्यवस्था करवाई है.

यह भी पढ़ेंः-गाजियाबादः भोपुरा स्थित सैकड़ों झुग्गियों में लगी भयंकर आग, मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां

वक्त पर नहीं भागते तो गंवा देते जान

जिस समय आग लगी उस समय झुग्गियों में लोग मौजूद थे. जैसे ही उन्होंने धुआं उठते देखा वैसे ही भागना शुरू कर दिया. वक्त रहते अगर झुग्गी वासी यहां से बाहर की तरफ नहीं भागते, तो किसी की जान भी जा सकती थी. आग लगने के बाद धुआं भी काफी ज्यादा हो गया था. मौके पर समय पर पहुंची दमकल की गाड़ियों की वजह से स्थिति पर काबू पाया जा सका. हालांकि झुग्गियां तब तक जलकर खाक हो गई.

यह भी पढ़ेंः-गाजियाबादः जलती गाड़ी से कांस्टेबल अरुण ने जान पर खेलकर तीन लोगों बचाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details